मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ - Prayagraj Web Portal (प्रयागराज वेब पोर्टल)
Type Here to Get Search Results !

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

"Allahabad News - मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ"

Nshn.Today | Prayagraj | मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, और मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने शुक्रवार को माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउण्ड में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का उद्दीपन "तुलसी कथा रघुनाथ की" और स्थानीय ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विषयों पर हुआ।

मण्डलायुक्त ने मीडिया के सामने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने "तुलसी कथा रघुनाथ की" एवं "ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक" प्रदर्शनी के माध्यम से प्रयागराज के धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों को एक स्थान पर संकलित किया है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुगण और शहर के लोग प्रयागराज के महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने "तुलसी कथा रघुनाथ की" प्रदर्शनी की सराहना की, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं चित्रित की गई हैं।

प्रदर्शनी में प्रयागराज के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के चित्रों का समर्थन किया गया है, जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को संग्रहीत जानकारी प्रदान करेगा। मण्डलायुक्त ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम से लोगों को अपने ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर के प्रति जागरूकता मिलती है और वे इसे समर्पित रूप से बचपन से जानने का अवसर पाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Author Image

About Content Editor

अभिनय सेठ, समकालीन समाचार, सूचना समाचार के साथ-साथ विशेष रूप से आध्यात्मिक लेखों के लिए प्रसिद्ध है। जिन्होन एक दर्जन से अधिक रजिस्टर्ड समाचार-पत्रों में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। पत्रकारिता जगत में विशेष ख्याति, निष्पक्ष संवाद, सप्ताहिक समाचार-पत्र के सम्पादकीय निदेशक के रूप में मिली। वर्तमान समय में अभिनय स्वतंत्र लेखन के साथ-साथ, निष्पक्ष संवाद के डिजिटल प्लेटफॉर्म Nshn.Today - Hindi News मे नई ताकतों को समझतेे हुए, डिजिटल मार्केंटिंग स्पेश्यलिस्ट की हैसियत से, डिजिटल क्रिएटर के रूप में कार्य कर रहे है।