नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती पर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का आयोजन - Prayagraj Web Portal (प्रयागराज वेब पोर्टल)
Type Here to Get Search Results !

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती पर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का आयोजन

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर मानव श्रंखला बनाकर कर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

"Allahabad News - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर मानव श्रंखला बनाकर कर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।"

Nshn.Today | प्रयागराज | जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने  सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती के अवसर पर, सिविल लाइन में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जयन्ती के इस मौके पर सभी ने मिलकर एक मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मानव श्रंखला में सड़क सुरक्षा व स्वीप कार्यक्रम के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं, विभिन्न पदाधिकारियों/कार्मिकों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ख़बर के मुख्‍य बिंदु:

  • जिलाअधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरुकता के महत्तवपूर्णता पर उत्कृष्ट किया।
  • छात्र-छात्राओ, स्काउट, स्वमसेवी संस्था, एनजीओ, सामाजिक संगठन और विभिन्न पदाधिकारियो की सहभागिता के साथ एक मानव श्रंखला बनाई गई।
  • छात्र-छात्रों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे से विभिन्न दिशाओ की ओर यात्रा की, जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा के संकेत और यात्रा नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
  • जिलाधिकारी ने स्वम सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतो एवं यातायत नियमो का पालन करने हेतु जनमानस को प्रेरित किया।
"Prayagraj News - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर मानव श्रंखला बनाकर कर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।"

सड़क सुरक्षा माह और स्वीप कार्यक्रम के तहत, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा एक साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर सुभाष चौराहा, सिविल लाइन एवं सुभाष चौराहा से चारो दिशाओं को जाने वाले मार्ग यथा-सुभाष चौराहा से पत्थर गिरजा चौराहा, सुभाष चौराहा से सिविल लाइन बस अड्डा चौराहा, सुभाष चौराहा से पी0वी0आर0, रोबोट चौराहा, सुभाष चौराहा से डी0आर0एम0 आफिस जाने वाले मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा माह में सहयोग के लिए प्ररित करते किया, साथ ही मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

"Prayagraj News - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर मानव श्रंखला बनाकर कर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।"

उक्त कार्यक्रम में  जिलाधिकारी श्री चहल द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-वाहन चलाते समय गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि बिन्दुओं पर शपथ दिलायी। जिलाधिकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूकता सम्बंधी भी शपथ दिलायी एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग ‘‘मतदाता जागरूकता’’ की शपथ ले और आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे जो सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक है, उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वा लिया होगा। यदि किसी कारणवश अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है, तो अवश्य जुड़वा लें और आने वाले आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 व अन्य चुनावों में राष्ट्र की मजबूती को बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान अवश्य करें।

"Prayagraj News - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर मानव श्रंखला बनाकर कर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।"

उक्त कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क दुर्घटना के गत वर्ष के आंकड़ों से अवगत कराते हुए दुर्घटना के फलस्वरूप होने वाली जन/धन हानि से सचेत किया गया तथा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उददेश्य से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में लगभग 1.63 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।

"Prayagraj - News - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती पर सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता का आयोजन"

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सड़क सुरक्षा व भारत देश एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता सम्बंधी जो शपथ दिलायी गयी है, उसका समस्त नागरिकगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं के द्वारा उसका अक्षरशः पालन किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाई एवं उन्हें आटोग्राफ भी दिए। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री संजीव गुप्ता-सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),  श्री राजीव चतुर्वेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रयागराज, सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), टीआई श्री अमित कुमार, पवन कुमार, मनोज, श्री वी0एस0 यादव के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Author Image

About Content Editor

अभिनय सेठ, समकालीन समाचार, सूचना समाचार के साथ-साथ विशेष रूप से आध्यात्मिक लेखों के लिए प्रसिद्ध है। जिन्होन एक दर्जन से अधिक रजिस्टर्ड समाचार-पत्रों में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। पत्रकारिता जगत में विशेष ख्याति, निष्पक्ष संवाद, सप्ताहिक समाचार-पत्र के सम्पादकीय निदेशक के रूप में मिली। वर्तमान समय में अभिनय स्वतंत्र लेखन के साथ-साथ, निष्पक्ष संवाद के डिजिटल प्लेटफॉर्म Nshn.Today - Hindi News मे नई ताकतों को समझतेे हुए, डिजिटल मार्केंटिंग स्पेश्यलिस्ट की हैसियत से, डिजिटल क्रिएटर के रूप में कार्य कर रहे है।