कुष्ठ रोग का ईलाज संभव हैं ( leprosy is curable) - Prayagraj Web Portal (प्रयागराज वेब पोर्टल)
Type Here to Get Search Results !

कुष्ठ रोग का ईलाज संभव हैं ( leprosy is curable)

Prayagraj Web Portal
विगत वर्ष में चिन्हित 162 मरीज का ईलाज शुरू, समय से ईलाज शुरू कर, बचा जा सकता है विक्लांगता से

प्रयागराज 27 अपै्रल, गुरूवार । इन दिनों स्वास्थ्य विभाग संक्रामक रोगों के प्रति बहुत सजग है। इसके अंतर्गत आने वाला कुष्ठ रोग भी अत्यधिक संवेदनशील हैं। कुष्ठ रोग 'leprosy' एक बैक्टीरियल संक्रमण होता है जो माइकोबैक्टीरियम लेप्रे नामक बैक्टीरिया से होता है।  इस रोग की अति गंभीरता की दशा में सर्जरी के द्वारा मरीज के अंग को ठीक किया जा सकता हैं इसकी सर्जरी ‘लेप्रोसी मिशन‘ नैनी में निःशुल्क रूप से वर्तमान में उपलब्ध हैं। यही नहीं, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ अमृत लाल यादव जानकारी में कहा गया कि- ‘सर्जरी के बाद मरीज को भरण पोषण के लिए आठ हजार रुपये भी दिए जाते हैं।‘  

कुष्ठ रोग यानि कोढ़ , यह एक दीर्घकालिक रोग है, जो कि माइकोबैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणुओं की वजह से होता है। कुष्ठ भी एक  संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया के कारण होता है। यह मुख्य रूप से चमड़ी और तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। जिसके कारण विक्लांगता भी हो सकती है द्ययह रोग बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है। कुष्ठ रोग दो वर्ष के ऊपर, किसी भी आयु में स्त्री व पुरूष किसी को हो सकता हैं।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ अमृत लाल यादव ने बताया कि लोगों के मन में कुष्ठ को लेकर कई सवाल होते हैं जिसमे एक, क्या  सफेद दाग कुष्ठ रोग होता हैं? तो आपको बता दे कि - नहीं। वहीं डाॅ0 यादव ने कुष्ठ रोग के लक्षणों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि - 

- शरीर पर चमड़ी से हल्के रंग का सुन्न दाग धब्बा।

- हथेली या पैर के तलवे में सुन्नता

- नसों में सूजन, मोटापन या दर्द

- हाथ, पैर, आंख में कमजोरी, विकृति घाव जिसमें दर्द न हो, चेहरे, शरीर या कान पर गांठे, छाले, घाव

डॉ यादव ने कहा कि कुष्ठ रोग खांसने छिकाने के बाद पानी की सूक्ष्म बूंदे बाहर निकलती हैं, उससे ही फैलता हैं और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग इसकी गिरफ्त में जल्दी आते हैं। उन्होंने बताया कि  जनपद में कुष्ठ रोग की जागरूकता के लिए व्यापक कार्य किये जा रहे हैं जैसे निक्षय दिवस , घर-घर दस्तक अभियान जिसमे आशाओं के द्वारा लक्षण युक्त मरीजो का चिन्हीकरण कर उनकी सूची देती हैं जिसके बाद जिला कुष्ठ रोग की टीम जाकर कर उसकी जाँच कर आगे की प्रक्रिया के लिए देती हैं। कुष्ठ रोग का ईलाज पूरी तरह से संभव हैं और समय से ईलाज होने से इससे होने वाली विक्लांगता से बचा जा सकता हैं ।

उन्होंने बताया कि जनपद में नैनी क्षेत्र में लेप्रोसी मिशन अस्पताल संचालित हैं जिसमे गंभीर दशा वाले मरीजो को रहने खाने व दवा की पूरी सुविधा उपलब्ध हैं उन्होंने कहा कि यदि किसी कुष्ठ रोगी को सर्जरी की आवश्यकता होती हैं तो उसका निशुल्क सर्जरी की जाती हैं साथ ही मरीज को आठ हजार रूपये भी दिए जाते हैं।

जिला लेप्रोसी कंसल्टेंट डाक्टर अच्छे लाल यादव ने बताया कि जिले में मरीजो के चिन्हीकरण से लेकर इलाज की हर सुविधा के लिए टीम का गठन किया गया हैं ताकि संभावित मरीज के साथ मरीज को जल्द से जल्द इलाज मिल सके द्य उन्होंने बताया कि 1अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 162 मरीज चिन्हित किये गये हैं जिनका ईलाज भी शुरू कर दिया गया हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Author Image

About Content Editor

अभिनय सेठ, समकालीन समाचार, सूचना समाचार के साथ-साथ विशेष रूप से आध्यात्मिक लेखों के लिए प्रसिद्ध है। जिन्होन एक दर्जन से अधिक रजिस्टर्ड समाचार-पत्रों में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। पत्रकारिता जगत में विशेष ख्याति, निष्पक्ष संवाद, सप्ताहिक समाचार-पत्र के सम्पादकीय निदेशक के रूप में मिली। वर्तमान समय में अभिनय स्वतंत्र लेखन के साथ-साथ, निष्पक्ष संवाद के डिजिटल प्लेटफॉर्म Nshn.Today - Hindi News मे नई ताकतों को समझतेे हुए, डिजिटल मार्केंटिंग स्पेश्यलिस्ट की हैसियत से, डिजिटल क्रिएटर के रूप में कार्य कर रहे है।