अग्निकाण्ड माॅक एक्सरसाइज में अग्निकाण्ड से बचाव - Prayagraj Web Portal (प्रयागराज वेब पोर्टल)
Type Here to Get Search Results !

अग्निकाण्ड माॅक एक्सरसाइज में अग्निकाण्ड से बचाव

Prayagraj Web Portal

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अग्नि सुरक्षा पर माॅक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

माॅक एक्सरसाइज में अग्निकाण्ड से बचाव, सी0पी0आर0, बहुमंजिला इमारत में फंसे व्यक्ति को निकालना, सिलेण्डर मे आग लगने से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण

Prayagraj Web Portal

प्रयागराज 26 अप्रैल, बुद्धवार । उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला आपदा प्रबन्धन, प्राधिकरण प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को बिशप जाॅनसेन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज तथा टी0बी0 स्रपू चिकित्सालय में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अग्नि सुरक्षा पर माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। 

Prayagraj Web PortalPrayagraj Web Portal

अग्निकाण्ड माॅक एक्सरसाइज में अग्निकाण्ड से बचाव, सी0पी0आर0, बहुमंजिला इमारत में फंसे व्यक्ति को निकालना, सिलेण्डर मे आग लगने से बचाव एवं बचाव के अन्य कार्यक्रमांे का प्रदर्शन माॅक एक्सरसाइज कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बच्चों को अग्नि काण्ड से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसमें अग्नि काण्ड के कारणों एवं उसको रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। 

Prayagraj Web Portal

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माॅक एक्सरसाइज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से दी गयी जानकारी से उन संस्थानों को मदद मिलेगी, जिनमें फाॅयर सेफ्टी के नाम्र्स पूरे किए जाने है, उन्हें इससे प्रेरणा मिलेगी और वे अपने यहां फायर सेफ्टी के नाम्र्स को पूरा करेंगे और बच्चे भी अपने घर में यहां पर बतायें गये सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी देंगे तथा सावधानी बरतेंगे। 

Prayagraj Web PortalPrayagraj Web Portal

माॅक एक्सरसाइज में श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0), प्रयागराज, डा0 शारदा चैधरी अधीक्षिका, टी0बी0 सपू्र चिकित्सालय, डा0 अशोक कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज, डाॅ0 आर0के0 पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम, श्री संजय बरनवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी, श्री निखिल गंगवार, प्रेक्षक, उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ, श्री अनिल कुमार, बिशप जाॅनसेन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज की प्रधानाचार्या, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, प्रयागराज की टीम, श्री प्रेम कुमार पासवान, डिप्टी कमाण्डर, एन0डी0आर0एफ0 एवं उनकी टीम, प्रभारी निरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0 एवं उनकी टीम एवं आपदा मित्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Author Image

About Content Editor

अभिनय सेठ, समकालीन समाचार, सूचना समाचार के साथ-साथ विशेष रूप से आध्यात्मिक लेखों के लिए प्रसिद्ध है। जिन्होन एक दर्जन से अधिक रजिस्टर्ड समाचार-पत्रों में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। पत्रकारिता जगत में विशेष ख्याति, निष्पक्ष संवाद, सप्ताहिक समाचार-पत्र के सम्पादकीय निदेशक के रूप में मिली। वर्तमान समय में अभिनय स्वतंत्र लेखन के साथ-साथ, निष्पक्ष संवाद के डिजिटल प्लेटफॉर्म Nshn.Today - Hindi News मे नई ताकतों को समझतेे हुए, डिजिटल मार्केंटिंग स्पेश्यलिस्ट की हैसियत से, डिजिटल क्रिएटर के रूप में कार्य कर रहे है।